इटावा : बायोमीट्रिक मशीन का विद्यालयों पर कोई असर नहीं
संवाद सूत्र, बकेवर : योगी सरकार लेट लतीफ आने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने के लिए भले ही बायोमैट्रिक मशीनें लगाई गयी हों लेकिन लापरवाह शिक्षक अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। समाजसेवियों ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
गुरुवार को महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत उधन्नपुरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय समय करीब साढे नौ बजे प्राथमिक शिक्षा परखने पहुंची मीडिया की टीम ने देखा कि विद्यालय में छह अध्यापकों में से दो अवकाश पर थे। एक अध्यापक महज उपस्थित था और बच्चे झाड़ू लगाकर विद्यालय भवन को साफ कर रहे थे। इस स्थिति के चलते प्राथमिक शिक्षा पूरी तरह चौपट होती दिख रही है।
जब इस बाबत बच्चों से जानकारी की गयी तो बताया कि उनके द्वारा ही विद्यालय भवन की झाडू लगाकर सफाई की जाती है। यही नहीं विद्यालय परिसर में दो शौचालय बने हैं। जिसमें बालकों वाले शौचालय में छत भी नहीं है। दोनों शौचालयों में हमेशा ताला ही पड़ा रहता है। विद्यालय में कुल 63 बच्चे हैं यहां 6 अध्यापकों की तैनाती अपने में एक सवालिया निशान खड़ा कर रही है। खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्यवाही के अलावा ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।