महराजगंज : शासन ने जिले में संचालित होने वाले राजकीय इंटर कालेज में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने की दिशा में पहल प्रारंभ की
महराजगंज:शासन ने जिले में संचालित होने वाले राजकीय इंटर कालेज में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने की दिशा में पहल प्रारंभ की है। पहल के क्रम में पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग से उन राजकीय कालेज की सूची मांगी गई है जिनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की जा सकती है। विभाग ने प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर स्कूलों पर अंतिम मुहर लगाने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के देखरेख में जिले में चार राजकीय इंटर कालेज तथा 22 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। शासन ने अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए राजकीय इंटर कालेज को चुना है, ऐसे में जिले में संचालित हो रहे पनियरा के राजकीय इंटर कालेज तथा नौतनवा, फरेंदा व धनेवा में चलने वाले राजकीय बालिका इंटर कालेज में से ही उन विद्यालयों का चयन किया जाएगा जो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई के इच्छुक होंगे। शासन ने यह भी सूचना मांगी है कि जिन संभावित विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए प्रस्तावित किया जा रहा है, उसमें पढ़ाई प्रारंभ कराने से पूर्व किस प्रकार की तैयारियों की आवश्यकता है। शासन द्वारा मांगे गए नाम के ²ष्टिगत विभाग ने जल्द ही सभी राजकीय कालेज के प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाकर विद्यालयों का चयन करने की योजना बनाई है।
प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर लिया जाएगा निर्णय: डीआइओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने अंग्रेजी माध्यम से इंटर कालेज में पढ़ाई कराने से संबंधित सूचना मांगी गई है। प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाकर इस पर निर्णय लिया जाएगा व सूची भेजी जाएगी।