फर्रुखाबाद : उच्च शिक्षा अधिकारी को परीक्षा केंद्रों पर अनियमितता मिली
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की परीक्षा में सोमवार को क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को कई केंद्रों पर अनियमितता मिली। शमसाबाद के एक चर्चित परीक्षा केंद्र पर सी¨टग प्लान में गड़बड़ी पाई गई। एक कमरे में 50 तो दूसरे में मात्र 12 छात्र ही बैठाए गए। कमालगंज ब्लाक के परीक्षा केंद्र पर छोटी बेन्च होने से छात्रों के एक-दूसरे की नकल टीपने की आशंका रही।
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने सोमवार को छह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। शमसाबाद के भइयालाल रामवीर महाविद्यालय में 11 से दो बजे की पाली में एक कमरे में 50 व दूसरे में 12 परीक्षार्थी बैठे मिले। इस पर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से सी¨टग प्लान सही न बनाने को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि दोनों कमरों में बराबर या फिर एक में 40 और दूसरे में 22 छात्र बैठाए जाने चाहिए। सागर ¨सह सोमवती महाविद्यालय बहोरिकपुर में भी निरीक्षण किया। बहोरिकपुर में छात्रों के बैठने की बेंच छोटी होने पर आपत्ति जताई। लघुउत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों का आसपास बैठे छात्रों की कापियों से मिलान किया। वीडियो रिकार्डिंग से खुलेगी पोल उच्च शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा में सीसी कैमरे की रिकार्डिंग की सीडी जमा करायी जा रही हैं। विश्वविद्यालय में रिकार्डिंग देखी जाएगी। बोलकर कराई जाने वाली नकल कापियों की पड़ताल से पकड़ में आ जाएगी। उड़नदस्ते ने भी छापा मारा
विश्वविद्यालय के उड़नदस्ते ने भी केंद्रों पर धमक बनाई। गिरजा देवी महाविद्यालय सकवाई, स्वामी रामप्रकाश आदर्श महाविद्यालय मुरहास, रामकृष्ण महाविद्यालय रानूखेड़ा, नारायण लक्ष्मण महाविद्यालय गै¨सगपुर, रविनाथ ¨सह महाविद्यालय मानिकपुर का भी निरीक्षण किया।