इलाहाबाद : परिषदीय परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलतियों की भरमार
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । परिषदीय स्कूलों की परीक्षा के प्रश्नपत्रों में गलतियों की भरमार है। 17 मार्च से शुरू हुई परीक्षा के विभिन्न विषयों में गलत प्रश्न पूछे जा रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की ओर से जो पेपर तैयार किए गए हैं, उनमें कई सवाल गलत हैं।
बुधवार को कक्षा पांच की सामाजिक अध्ययन की परीक्षा में प्रश्नपत्र का सातवां सवाल गलत था। प्रश्न में पूछा गया था-‘भारत के ऊपरी तल को क्या कहते हैं? काफी देर तक बच्चे परेशान रहे। शिक्षक भी जवाब देने की स्थिति में नहीं थे। अंत में बच्चों ने यह प्रश्न छोड़ दिया।
19 मार्च को कक्षा 6 व 8 की गणित की परीक्षा में गलत सवाल पूछे गये थे। कक्षा छह के प्रश्नपत्र का पहला प्रश्न ही गलत था जबकि कक्षा 8 का प्रश्नसंख्या सात गलत था। इस मामले में डायट प्राचार्य कुबेर सिंह का कहना है कि प्रश्नपत्र में गलती देखने के बाद ही कुछ कहेंगे।
17 मार्च से शुरू हुई कक्षा एक से आठ तक की परीक्षा में जिले में 3.88 लाख बच्चे शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 23 मार्च तक चलेगी। मूल्यांकन 24 से 26 मार्च तक और परीक्षाफल 30 मार्च को घोषित होगा। कक्षा 5 व 8 की परीक्षाएं बोर्ड के पैटर्न पर कराई जा रही हैं।