लखनऊ : अंग्रेजी सिखाने की दूसरी कड़ी में ब्रिटिश काउंसिल ने भेजी शिक्षण सामग्री
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ, राज्य मुख्यालय। अब के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राएं अंग्रेजी में अब छोटी-छोटी कहानियां लिखने का अभ्यास करेंगी। इसके लिए शिक्षकों को ब्रिटिश काउंसिल मदद देगा।
ब्रिटिश काउंसिल और यूनिसेफ के सहयोग से सरकारी जूनियर स्कूलों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में आओ अंग्रेजी सीखे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अब इसके दूसरे चरण में शिक्षकों की मदद करने के लिए उन्हें एक एक्टिविटी प्लानर दिया जाएगा ताकि वे छोटे-छोटे आइडिया पर कहानी लिखवा सकें। इसके अलावा जिन स्कूलों में ये कार्यक्रम चल रहा है वहां एक्टिविटी प्लानर, एक-एक पिक्चर डिक्शनरी, 47 कॉमिक स्ट्रिप वाली किताबें, प्लानर व 30-30 फ्लैशकार्ड भी काउंसिल देगा। कॉमिक स्ट्रिप एक पेज की होगी और दूसरी तरफ एक्टिविटी होगी जिसे बच्चे हल करेंगे। वहीं केजीबीवी की लाइब्ररी भी अंग्रेजी की किताबें दी जा रही हैं ताकि छात्राएं उन्हें पढ़ कर अपना ज्ञान बढ़ा सके।
राज्य के करीब 45 हजार जूनियर स्कूलों और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में जुलाई, 2017 से यह कार्यक्रम चल रहा है। कक्षा 6 में पढ़ने वाले बच्चों से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। यूनिसेफ की मदद से सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ ने ‘आओ अंग्रेजी सीखें प्रोजेक्ट के तहत 90 एपिसोड तैयार किए हैं जिन्हें रेडियो के माध्यम से प्रसारण किया जाता है। इसमें बच्चे अपने टीचरों की मौजूदगी में प्रसारण सुन कर अंग्रेजी बोलने व लिखने का अभ्यास करते हैं। ज्यादा फोकस अंग्रेजी बोलने पर दिया जा रहा है। अब इसके दूसरे चरण में ये रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है कि बच्चे इन कार्यक्रमों से कितनी अंग्रेजी सीखे हैं।