वाराणसी : कक्षा एक के बच्चों का मौखिक मूल्यांकन, परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा मार्च के द्वितीय सप्ताह से कराने का निर्णय
जागरण संवाददाता, वाराणसी : परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा मार्च के द्वितीय सप्ताह से कराने का निर्णय लिया गया है। जनपद के सभी विद्यालयों में एक साथ परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। कक्षा एक के बच्चों का मूल्यांकन सिर्फ मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कक्षा दो से पांच तक लिखित व मौखिक दोनों परीक्षाएं कराई जाएंगी। वहीं कक्षा छह, सात व आठ में सिर्फ लिखित परीक्षाएं होंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी ने बताया कि परीक्षाएं 12 मार्च के बाद ही कराने का निर्णय लिया गया है। टाइम टेबल के लिए मंथन जारी है। होली बाद टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। बताया कि प्रश्नपत्रों का निर्माण जनपद स्तर पर कराने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में बच्चों को ब्लैक बोर्ड सवाल नहीं उतारने होंगे। परीक्षा के लिए सादी उत्तर पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रश्नपत्रों व सादी उत्तरपुस्तिकाओं के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षाएं पूरी तरह पारदर्शी व नकलविहीन कराने का निर्देश दिया गया है।