लखनऊ : एक प्रशिक्षु, एक प्रवेश योजना पूरे प्रदेश में होगी लागू
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । अब ‘स्कूल चलो अभियान ने बीटीसी (डीएड)अभ्यर्थियों को भी जोड़ा जाएगा। बीटीसी प्रशिक्षु अब आउट ऑफ स्कूल बच्चों के दाखिले भी कराएंगे। 2017-18 के शैक्षिक सत्र में लखनऊ में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया गया था।
एक प्रशिक्षु, एक प्रवेश योजना के तहत लगभग 2300 बच्चों का नामांकन प्रशिक्षुओं ने लखनऊ में करवाया था। लखनऊ में 2700 प्रशिक्षु हेँ। बेसिक शिक्षा विभाग का मानना है कि प्रदेश में लगभग पौने दो लाख प्रशिक्षु हैं और यदि हर प्रशिक्षु भी एक बच्चा नामांकित कराएगा तो इससे नामांकन में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी होगी। बीते वर्ष नामांकन में 2 लाख बच्चों की बढ़ोत्तरी हुई थी।
बीटीसी प्रशिक्षुओं को भी नामांकन कराने में फायदा दिया जा रहा है। ऐसा कराने पर उनको आंतरिक मूल्यांकन में बोनस अंक मिलेंगे। इस साल बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने स्कूलों में करीब 6 लाख छात्र-छात्राओं को बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है।
नामांकन बढ़ाने के लिए विभाग ने आधिकारिक तौर पर मांगे सुझाव
बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने आम जनता से सुझाव मांगे हैं कि स्कूल चलो अभियान को किस तरह सफल बनाया जाए। किस तरह से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल में लाया जा सकता है। उनके ट्विटर हैण्डल (@SarvendraEdu) पर सुझाव दिए जा सकते हैं। अंग्रेजी माध्मय स्कूलों की होगी शुरुआत- 2 अप्रैल से प्रदेश में 5 हजार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की शुरुआत भी होगी। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से नामांकन बढ़ने की उम्मीद है।