लखनऊ : जीपीएफ निकालने की धनराशि बढ़ाने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । गुरुवार को सचिवालय संघ का शिष्टमंडल अपर मुख्य सचिव एवं आयुक्त वित्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने समस्त राज्य कर्मचारियों को भविष्य निर्वाह निधि (जीपीएफ) खाते से अंतिम निष्कासन में हो रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए इसे बढ़ाए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जीपीएफ नियमावली की वर्तमान व्यवस्था के मुताबिक सचिवालय सहित समस्त राज्य कर्मचारियों को जीपीएफ से भवन निर्माण, मरम्मत आदि के लिए 40 हजार रुपये की सीमा तक धनराशि निर्धारित की गई है। यह व्यवस्था तीन दशक पुरानी है। वर्तमान की महंगाई को ध्यान में रखते हुए इस धनराशि को सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप बढ़ाए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सचिवालय संघ के सचिव ओंकार नाथ तिवारी, उपाध्यक्ष मुदस्सिर हुसैन, कोषाध्यक्ष गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, विनीत शर्मा, कल्पना पाठक, सचिन गोयल शामिल थे।