बाराबंकी : मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे वित्तविहीन शिक्षक
बाराबंकी : शुक्रवार को देवा में आयोजित वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक में शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय लिया। शिक्षकों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे नही मानी जाती तब तक वह मूल्यांकन कार्य से विरत रहेंगे।
प्रतिभा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुरुमिलन ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय को बढ़ाने की जगह प्रदेश सरकार ने मानदेय को ही बन्द कर दिया, जो सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जब तक उनकी मांगे नही मानेंगी तब तक शिक्षक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करेंगे। जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कहा कि सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों के तीन वर्षों के परीक्षा पारिश्रमिक का भी भुगतान नही किया है। जिससे शिक्षक आक्रोशित हैं। बैठक में अशोक कुमार विश्वास, रामप्रकाश यादव, सतीश यादव, चंद्रभान वर्मा, अवधेश कुमार, अजय प्रताप ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर काफी संख्या में वित्तविहीन शिक्षक मौजूद रहे।