सम्भल : स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत
सम्भल : असमोली ब्लाक के गांव दूलापुर उर्फ दारापुर में सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर की गई है। इसमें गांव के प्रधान अमरीश ने कहा है कि गांव के दो सरकारी स्कूल एक ही भवन में संचालित हो रहे हैं। जबकि सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर गांव के ही कुछ लोगों ने अपने मकान में मिलाकर निर्माण करा दिया है। यहां तक कि अवैध कब्जाधारियों द्वारा दोनों स्कूलों के बीच से मकान को जाने के लिए रास्ता भी बना लिया गया है। आरोप है कि अवैध कब्जाधारियों द्वारा स्कूल परिसर में पशुओं का चारा काटने की मशीन लगाई है। और विद्यालय की छत पर उपले पाथे जा रहे हैं। कहा गया है कि अवैध कब्जाधारियों ने विद्यालय की चहारदीवारी के काम को रुकवा दिया है। इसका विरोध करने पर शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मांग की गई है कि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई कर विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए ताकि विद्यालय की चहारदीवारी कराई जा सके।