नई दिल्ली : एसएससी पेपर लीक मामले की होगी सीबीआइ जांच, एसएससी चेयरमैन ने छात्र प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआइ करेगी। छात्रों द्वारा लगातार आंदोलन के बाद एसएससीचेयरमैन असीम खुराना ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है। रविवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में आंदोलनरत छात्रों का प्रतिनिधिमंडल गृहमंत्री राजनाथ सिंह व एसएससीचेयरमैन असीम खुराना से मिला था। इसके बाद एसएससी चेयरमैन ने आंदोलनकारी छात्रों की मांग का समर्थन किया है।1 मुलाकात को लेकर मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने सुबह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर छात्रों का पक्ष रखा था। इसके बाद उन्होंने एसएससी के चेयरमैन असीम खुराना से मुलाकात कर छात्रों का पक्ष रखा था। असीम खुराना ने पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच का नैतिक समर्थन किया है। 1उन्होंने कहा कि एसएससी चेयरमैन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनका प्रशासन किसी भी प्रकार की अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध है और हम परीक्षार्थियों की मांगों के प्रति संवेदनशील हैं। इसलिए वह पेपर लीक की शिकायत को लेकर संबधित मंत्रलय को पत्र लिखकर सीबीआइ अथवा अन्य उचित जांच का समर्थन करेंगे। वहीं भाजपा का कहना है कि एसएससी चेयरमैन से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद मीनाक्षी लेखी ने धरना कर रहे छात्रों को एसएससी चेयरमैन के निर्णय से अवगत कराया और धरना स्थगित करने की अपील की। भाजपा ने दावा किया है भाजपा की अपील को स्वीकारते हुए छात्रों ने भाजपा द्वारा किए गए हस्तक्षेप का अभिनंदन किया है।’>>एसएससी चेयरमैन ने छात्र प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन1’>>छात्रों के साथ गृहमंत्री से भी मिले दिल्ली भाजना प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी