महराजगंज : ष्रशिक्षित किये गये विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य
महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के खैराटी में स्थित न्याय पंचायत संसाधन केंद्र में विद्यालय प्रबंध समिति एसएमसी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का तृतीय फेरा का कार्यक्रम संपन्न हो गया। जिसकी अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पांडेय ने किया। प्रशिक्षण में राजेश्वर ¨सह एवं प्रमोद त्रिपाठी द्वारा खैराटी न्याय पंचायत के 31 विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षक अश्वनी कटियार ने विद्यालय प्रबंध समिति समुदाय के अपवंचित वर्ग, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मजदूर, किसान, पिछड़ों को समुचित प्रतिनिधित्व देकर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, सामुदायिक सहभागिता, विद्यालय प्रबंधन, स्वास्थ्य व स्वच्छता, बाल अधिकार आदि ¨बदुओं पर चर्चा की गई और विद्यालय को मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया। इसी क्रम में लक्ष्मीपुर क्षेत्र के न्याय पंचायत संसाधन केंद्र हरपुर में 12 विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षक रितेश ¨सह व डा. देवेंद्र नाथ राव ने शैक्षणिक गुणवत्ता में अभिभावकों की भूमिका पर जानकारी दिया।