अमेठी : वार्षिक परीक्षा के अनुश्रवण के लिए गठित हुई टीम
हिन्दुस्तान संवाद, अमेठी । परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं के सुचिता पूर्ण आयोजन के लिए विकासखंड मुसाफिरखाना में संकुल प्रभारी की दो मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।
गौरतलब है कि अमेठी जिले के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा की शुरुआत शनिवार को हुई है। इस परीक्षा में जिले के लगभग डेढ़ लाख बच्चे परीक्षार्थी हैं। परीक्षा में अपनाई गयी अनुश्रवण प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि मुसाफिरखाना विकासखंड में परीक्षा के अनुश्रवण एवं सुचिता पर निगरानी के लिए दो टीमें गठित की गयी हैं। टीम ए में संकुल प्रभारी मुसाफिरखाना प्रदीप कुमार तिवारी और संकुल प्रभारी दादरा मोहम्मद असगर को रखा गया है। टीम बी में संकुल प्रभारी जमुवारी अमर नाथ मिश्र और संकुल प्रभारी रसूलाबाद राजमणि वर्मा को रखा गया है। दोनों टीमों को विकासखंड के विद्यालयों का भ्रमण कर वार्षिक परीक्षा के अनुश्रवण का निर्देश दिया गया है।