महराजगंज : पुरस्कृत होंगे गोरखपुर-बस्ती मंडल के छह शिक्षक, इस सफलता पर बीएसए जगदीश शुक्ला, डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी,सदर के बीईओ राजेश कुमार, परतावल के बीईओ श्यामसुंदर पटेल, केशवमणि त्रिपाठी जिला मंत्री, सिसवां अध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्रा, सदर अध्यक्ष बीएन सिंह, रीना सैनी, अखिलेश पाठक, अखिलेश मिश्रा, अभय दूबे समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बधाई दी
महराजगंज:राज्य स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में बेहतर प्रस्तुति देने वाले गोरखपुर-बस्ती मंडल के छह शिक्षकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) द्वारा 27 मार्च को लखनऊ के गुरु गो¨वद ¨सह स्पोर्टस कालेज में पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों में दो-दो शिक्षक देवरिया व महराजगंज के तथा एक-एक शिक्षक गोरखपुर व संतकबीर नगर जिले के हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने जनवरी व फरवरी माह में प्रदेश स्तर पर कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए शिक्षकों को आमंत्रित किया था।अब प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कहानी सुनाने वाले प्रदेश के 38 शिक्षकों को पुरस्कृत किए जाने के लिए बुलाया गया है। राज्य स्तरीय कहानी सुनाओं प्रतियोगिता में बाढ़ में फंसी सीमा विषय पर कहानी सुनाने वाले जिले के परतावल ब्लाक के ग्राम डेरवा के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद व मोर और सारस विषय पर कहानी सुनाने वाली सदर ब्लाक के ग्राम मटिहनिया चौधरी की शिक्षिका आरती साहू को पुरस्कार के लिए चुना गया है। जिले के दोनों शिक्षकों के साथ ही देवरिया जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मथुरा छापर के शिक्षक खुर्शीद अहमद व प्राथमिक विद्यालय सोनवट के शिक्षक आशुतोष नाथ तिवारी, गोरखपुर जिले की प्राथमिक विद्यालय तिलौली की शिक्षिका अल्पा निगम तथा संतकबीर नगर जिले के प्राथमिक विद्यालय पकरी देवीर के शिक्षक हरिशंकर तिवारी ने भी बेहतर कहानी सुनाकर पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों की सूची में स्थान बनाया। इस सफलता पर बीएसए जगदीश शुक्ला, डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी,सदर के बीईओ राजेश कुमार, परतावल के बीईओ श्यामसुंदर पटेल, रेयाज अहमद, हिसामुद्दीन अंसारी, रामजी, महेंद्र वर्मा, केशवमणि त्रिपाठी जिला मंत्री, सिसवां अध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्रा, सदर अध्यक्ष बीएन सिंह, रीना सैनी, अखिलेश पाठक, अखिलेश मिश्रा, अभय दूबे समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बधाई दी है।