सिद्धार्थनगर : प्रश्नपत्र प्रदाता की लापरवाही के चलते शनिवार को परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत करीब पौने तीन लाख छात्र परीक्षा से वंचित रह गए
सिद्धार्थनगर : प्रश्नपत्र प्रदाता की लापरवाही के चलते शनिवार को परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत करीब पौने तीन लाख छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया। यह अपरिहार्य कारण प्रश्नपत्रों की अनुपलब्धता ही रही। बहरहाल काफी इंतजार के बाद शनिवार को प्रश्नपत्र जिले में आ ही गया। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए फौरन ही इसको स्कूलों तक पहुंचवा भी दिया। इससे यह सुनिश्चित हो गया कि सोमवार की परीक्षा अपने निर्धारित समय से हो सकेगी, जबकि शनिवार की स्थगित परीक्षा अब 23 मार्च को कराई जाएगी।
चौकी इंचार्ज ने निभाई बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें
जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कुल करीब 2.83 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 2.22 लाख प्राथमिक एवं 61500 के करीब पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत है। शनिवार से उनकी परीक्षाएं प्रारंभ होनी थी, पर प्रश्नपत्र के अभाव में इसको स्थगित करना पड़ा। बीएसए मनिराम ¨सह ने बताया कि सोमवार से परीक्षाएं अपने नियत समय से होंगी, जबकि स्थगित परीक्षा 23 मार्च को कराई जाएगी। डुमरियागंज कार्यालय के अनुसार 17 मार्च से परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा शुरू कराने का फरमान जारी हुआ था। पूर्व में ऐसा होता आया है कि परीक्षा के एक दिन पहले ही प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए जाते थे, लेकिन इस बार निर्धारित समय पर जनपद मुख्यालय पर ही प्रश्नपत्र उपलब्ध नहीं हो सके। जिसकी वजह से परीक्षा प्रारंभ नहीं हो सकी। डुमरियागंज, भनवापुर, खुनियांव ब्लाक क्षेत्र में करीब पचास हजार से अधिक बच्चे परीक्षा के लिए नामांकित हैं। चूंकि ज्यादातर विद्यालयों में परीक्षा स्थगित होने की जानकारी नहीं हो सकी थी, इसलिए सुबह-सवेरे ही बच्चे राइ¨टग पैड के साथ अपने-अपने विद्यालयों पर पहुंचे। जब उन्हें कापी व प्रश्न पत्र नहीं मिला तो फिर वह निराश होकर घर लौट गए। धोबहा प्रतिनिधि के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा तैयारी पहले दिन ही फेल हो गई। खुनियांव ब्लाक क्षेत्र स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सुबह समय से बच्चे उत्साह के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने आए, लेकिन मायूस होकर उन्हें लौटना पड़ा। कुछ जगहों पर बच्चों ने सामूहिक रूप से राइ¨टग पैड का प्रदर्शन कर अपना विरोध भी जताया।
डुमरियागंज बीइओ चंद्रभूषण पाण्डेय का कहना है कि प्रश्नपत्र न पहुंचने के साथ परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। अब 19 मार्च से परीक्षाएं समय से प्रारंभ होगी।