अमरोहा : शिक्षक विरोधी है योगी सरकार, प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को इस साल में पिछले पांच माह से वेतन ही नहीं मिला : सुभाष
गजरौला : माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुभाष चंद्र शर्मा सूबे की योगी सरकार से खासे आहत दिखाई दिए। शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा योगी सरकार शिक्षकों की विरोधी है। शिक्षकों के हित में अभी तक एक भी कार्य नहीं किया है। उनकी सभी जरूरी मांगें लंबित चल रही है।
यह बात उन्होंने यहां ज्ञान भारती इंटर कालेज स्थित यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र पर कही। वह यहां के प्रधानाचार्य जीपी ¨सह को प्रधानाचार्य परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई देने और मूल्यांकन केंद्र के शिक्षकों की परेशानी जानने के लिए पहुंचे थे। प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार वृद्ध कर्मचारियों को अयोग्य व अक्षम बताकर पेंशन पर जाने की बात कह रही है, वहीं रिटायर्ड शिक्षकों को संविदा पर पढ़ाने का निमंत्रण देने की घोषणा कर रही है। यह दोहरी नीति है, जिसे शिक्षक समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा ।
कहा यही नहीं सम्बद्ध प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को इस साल में पिछले पांच माह से वेतन ही नहीं मिला है। उनकी होली, दीपावली और ईद सभी आर्थिक तंगी में मनी। उनका संघ सरकार की इस मनमानी को और बर्दाश्त नहीं कर सकता। सरकार से दो दो हाथ करने के लिए संघ 6 अप्रैल को इलाहाबाद में धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। इस धरने से शिक्षकों की समस्याएं उठाते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
इस मौके पर उनके साथ प्रधानाचार्य परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष जीपी ¨सह, कैप्टन सूदन ¨सह, संघ के जिला मंत्री अतुल पंडित, दानिश हबीब खान, धर्मेंद्र ¨सह, सतीश कुमार, जयपाल, आकाश व अनिल कौषिक इत्यादि मौजूद थे।
- दैनिक जागरण