लखनऊ : बीएड-टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामले की होगी जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । पिछले सप्ताह राजधानी में भाजपा दफ्तर के बाहर बीएड-टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला सोमवार को विधानसभा में गूंजा। सरकार ने लाठीचार्ज से इन्कार करते हुए कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी और अगर कोई दोषी होगा तो कार्रवाई होगी।
सपा के नरेंद्र वर्मा व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने यह मामला उठाते हुए कहा कि 10 अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष से मिलने गए थे। इनमें दो लड़कियां थीं। इसी बीच एक दरोगा ने उन्हें वहां से निकालकर पीटना शुरू कर दिया।
सदस्यों ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने वाले दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि भाजपा कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता लगाया जा सकता है कि किस दरोगा ने इन्हें मारापीटा।
इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बीएड-टीईटी अभ्यर्थियों के साथ किसी तरह की अभद्रता या मारपीट की कोई सूचना नहीं है, बल्कि जो आए थे उन्होंने जरूर धक्का-मुक्की की। लाठीचार्ज जैसी कोई घटना नहीं हुई। सदस्यों ने जो जानकारी दी है उसकी जांच करा ली जाएगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।