औरैया : प्राथमिक विद्यालय के बच्चे खुले में शौच जाने को मजबूर
संवाद सूत्र, रुरूगंज (औरैया): विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुरी के मजरा जुगराजपुर में बने प्राथमिक विद्यालय के बच्चे खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। जबकि विद्यालय परिसर में दो शौचालय बने हैं, लेकिन इन शौचालयों के टैंक नहीं बने हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से टैंक बनवाने की मांग की है।
जुगराजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में 14 वर्ष पूर्व भवन का निर्माण कराया गया था। इस दौरान स्वच्छता की ²ष्टि से वहां दो शौचालयों का निर्माण भी कराया गया था। लेकिन विद्यालय प्रशासन ने शौचालय के साथ टैंक नहीं बनवाए। इससे वह शौचालय किसी काम में नहीं हैं। वहां बच्चे खुले में शौच के लिए जाते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि शौचालय तो हैं, लेकिन इनके टैंक नहीं हैं। इससे बच्चे खुले में शौच जाते हैं। अभिभावकों ने बताया कि सन् 2004 में स्कूल भवन के साथ ही शौचालयों का निर्माण कराया गया था। टैंक न बनवाए जाने कि उन्होंने शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि गांव में शौचालय निर्माण के लिए एक टीम भी कुछ समय पहले आई थी वह भी स्कूल में शौचालयों का नाम लिख कर ले गई थी, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शौचालयों का टैंक बनवाए जाने की मांग की है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार ने बताया कि मामले से कई बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।