🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
आज दिनांक 24-03-2018 को नौतनवां के प्राथमिक स्कूल मधईडीह में वार्षिक उत्सव का अयोजन प्रधानध्यापक मंजू आर्य के द्वारा किया गया जिसमें बच्चो ने प्रतिभा प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया बच्चो ने जुडो कराटे, योगा ,सांस्कृतिक कार्यक्रम किये बच्चो के द्वारा किये गये प्रदर्शन से वहाँ बैठे सभी गणमान्य लोग स्तब्ध हो गए
इस अवसर पर प्रधानध्यापक मंजू आर्य ने एस0सी0/एस0टी0बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष यशोदानन्द भारती जी का स्वागत पुष्प देखकर किया और गोपाल चंद त्रिपाठी ने बैच लगाकर स्वागत किया
यशोदा जी ने मंजू जी के
उत्क्रष्ट कार्य की सराहना की ओर कहा बच्चे राष्ट्र का निर्माता होते है आप इनका भविष्य बना रही है मैं आपको कोटि कोटि नमन करता हूं और साथ ही आस्वत किया कि कोई भी विभागीय कार्य के लिए सदैव मैं और मेरी टीम आपके साथ रहेगी इस अवसर पर मुख्य अथिति जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पांडे ,nprc बलवंत सिंह, पवन कुमार शुक्ल nprc, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पांडे जी,राम विलास चौधरी,राष्टीय शैक्षिक महासंघ के जिला सहसंयोजक ऋषिकेश गुप्ता,वेदप्रकाश आदि सभी महानुभाव का भी स्वागत बैच लगाकर और माल्यार्पण द्वारा किया गया
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...