सुल्तानपुर : चार मूल्यांकन केन्द्रों पर नहीं जांची गईं बोर्ड की कापियां
हिन्दुस्तान संवाद, सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की कापियों के जांचने के बहिष्कार पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा दूसरे दिन भी अड़ा रहा। जिले के चारों मूल्यांकन केन्द्रों पर रविवार को भी कापियों की जांच शुरू नहीं हो सकी।
मोर्चा ने आरोप लगाया है कि पुलिस जीजीआईसी केशकुमारी और जीआईसी केन्द्र पर पहुंच कर बहिष्कार वापस लिए जाने का दबाव बनाया, मगर संगठन अपने निर्णय पर अडिग है।
*रिटायर शिक्षक ने सम्भाली मूल्यांकन के बहिष्कार की कमान*
यूपी बोर्ड की कापियों की जांच का बहिष्कार करने के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संरक्षक की कमान रिटायर शिक्षक उदयपाल सिंह ने सम्भाली है। रिटायर होने के बाद शिक्षकों के आन्दोलन में उनकी सक्रियता बनी हुई है। मोर्चा के संयोजक कुवंर साहब सिंह ने जीआईसी में शिक्षकों के बहिष्कार में सहभागिता निभाई। यहां पर विजय श्रीवास्तव, दद्दन सिंह, विवेक शर्मा, रीता, मधु मिश्रा, जफरे अलाम, रीता तिवारी रहे। जीजीआईसी में देवेन्द्र पाठक, दीपक, राजेन्द्र सिंह, श्रीकान्त तिवारी, प्रभात यादव, नवीन शर्मा रहे। महाराणा प्रताप इण्टर कालेज उतुरी में अजीत पाण्डेय, मो. मजहर, अमित यादव, अम्बिका पाल सिंह, जयप्रकाश सिंह रहे। नेशनल इण्टर कालेज कादीपुर में घनश्याम मिश्र,रमाकान्त सिंह, अजय दूबे व संतोष मिश्र ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बहिष्कार में हिस्सा लिया।
*नहीं खुला कोठार, हाजिरी भी कम रही*
कापियों के मूल्यांकन के दूसरे दिन भी केन्द्रों पर कोठार नहीं खुल सके। कुछ राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के परीक्षकों ने तो केन्द्रों पर पहुंच कर रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया, मगर काफी संख्या में परीक्षकों ने हस्ताक्षर नहीं किया। बताया जाता है कि कुछ को हस्ताक्षर करने से जबरन रोका भी गया।