लखनऊ : अब कोई भी देख सकेगा टॉपर्स की कॉपिया, वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी कापियां
लखनऊ : परीक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के नजरिये से यूपी बोर्ड के बीस टॉपर्स की कापियां वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। इन कॉपियों को कोई भी देख सकेगा। माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के लिए यह कापियां दिशा निर्देशन का काम करेंगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह निर्देश दिए हैं। योजना भवन में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में उन्होंने अधिकारियों से आगामी शिक्षा सत्र की तैयारियों के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाबत जानकारी ली। डॉ. शर्मा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मूल्यांकन केंद्रों पर एसटीएफ के साथ एलआइयू भी लगाई जाए। वीडियो कांफ्रेंसिग में राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल, सचिव संध्या तिवारी समेत अन्य अधिकारी थे। 1जिला विद्यालय निरीक्षकों और संयुक्त शिक्षा निदेशकों को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने उन्हें हाईस्कूल और इंटर की नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बधाई दी और कहा कि यह शैक्षिक क्रांति है जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय से कराकर परीक्षा फल जल्द ही घोषित किया जाए। मूल्यांकन केंद्रों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।