अमरोहा : परीक्षाफल संग पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरे, परिषदीय स्कूलों में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया।
गजरौला : परिषदीय स्कूलों में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। होनहार छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा रिजल्ट के साथ पुरस्कार भी दिए गए। यह पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्राथमिक विद्यालय सुल्तानठेर में वार्षिक परीक्षा फल वितरण किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़, राजीव तिवारी व पूर्व एबीआरसी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कक्षा एक से पांच तक कक्षा में क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षाफल के साथ प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक राघवेंद्र ¨सह, सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार, स्वाति गुप्ता, सचिन कुमार, जितेंद्र ¨सह, नेहा, अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
उधर, उच्च प्राथमिक विद्यालय चौबारा में प्रधान द्वारा बच्चों को वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए। इस दौरान शिक्षिका पूनम भटनागर, शालू, गीता वर्मा, वर्षा रानी आदि मौजूद रही। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में कक्षा छह, सात व आठ के छात्रों को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। होनहार छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भी दिए गए। प्रधानाध्यापक हरि ¨सह, संकुल प्रभारी मुंशीलाल, सरिता, रविता, महेंद्र ¨सह, कृतपाल ¨सह, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।