लखनऊ : उच्च शिक्षा स्तर पर पाठ्यक्रम में बदलाव जरूरी
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को सेन्टर फॉर एडवांस स्टडीज इन सोशल वर्क विभाग ने पाठ्यक्रम विकास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत की गई। उद्धाटन सत्र में समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. गुरनाम सिंह ने कहा कि पाठ्यक्रम को वर्तमान के अनुरूप होना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि उसमें समय-समय पर आवश्यक बदलाव किए जाएं। यही पाठ्यक्रम विकास का अर्थ है। इस अवसर पर प्रो अनूप कुमार भारतीय ने कहा कि कोठारी कमीशन की संस्तुतियों के आधार पर अब उच्च शिक्षा के स्तर पर भारी बदलाव की आवश्यकता है। वर्तमान व भावी रोजगार परक संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम विकास की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रो. पीसी मिश्र प्रो. राज कुमार सिंह सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।