अम्बेडकरनगर : माध्यमिक संस्कृत बोर्ड की परीक्षा आज से, नकल पर लगाम का दावा
हिन्दुस्तान संवाद, अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा जिले के 14 केन्द्रों पर गुरुवार से शुरू होगी। इसके लिए सभी केन्द्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं मुहैया करा दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने दावा किया है कि परीक्षाएं शांतिपूर्वक और नकल विहीन कराई जाएंगी। परीक्षा में कुल 3674 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। 14 केन्द्रों पर दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इसमें पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष के 1478 परीक्षार्थी, पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष के 1071 परीक्षार्थी, उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष के 621 परीक्षार्थी, उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष के 388 और प्रथमा तृतीय वर्ष के 116 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव दीप चन्द ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजकर सख्ती के साथ परीक्षा कराने के आदेश दिया है। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उनके नेतृत्व में सचल दल का भी गठन किया गया है, जिसमें डॉ. तारा वर्मा, विजय कुमार द्विवेदी, राजेन्द्र प्रसाद यादव और सत्यवती देवी को शामिल किया गया है। परीक्षा सुबह के समय साढ़े सात बजे से साढ़े 10 और दूसरी पाली में दो बजे से पांजे तक होगी।
ये विद्यालय हैं संस्कृत परीक्षा के केन्द्र
सरस्वती संस्कृत उमा विद्यालय शिवपुर बेलवना बाला पैकौली, शंकर जी उमा विद्यालय कदरियावां गोशाईगंज, शिशु संस्कृत उमा विद्यालय बीरसिंहपुर सरैया सया, शांति संस्कृत माध्यमिक विद्यालय नगहरा गोशाईगंज, साहब दयाल संस्कृत उमा विद्यालय मधुपुर मीरनपुर, लक्ष्मी सरोज संस्कृत उमा विद्यालय कुर्मीडीहा रामदासपट्टी भियांव, ज्ञानचन्द्र संस्कृत उमा विद्यालय ताजूपुर हजपुरा, गुरुदेव संस्कृत विद्या मंदिर उमा विद्यालय परुइया आश्रम, हर्षेश्वर नाथ संस्कृत महाविद्यालय ब्राह्मणपट्टी भियांव, आयुर्ेवेद संस्कृत इंटर कालेज सुरहुरपुर, जनता उमा विद्यालय सुरहुरपुर, राम दुलारी बालिका संस्कृत उमा विद्यालय सरस्वती नगर मुबारकपुर टांडा, हरगौरी संस्कृत उमा विद्यालय आदमपुर तिन्दौली और राजकीय बालिका इंटर कालेज तेंदुआईकला को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
खुला कन्ट्रोल रूम
उत्तर प्रदेश संस्कृत माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम भी खोला गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सुबह सात बजे से 12 बजे तक बागेश्वरी शरण द्विवेदी, 12 बजे से छह बजे शाम तक शशिकांत वर्मा और शाम छह बजे से सात बजे तक ओंकार वर्मा और प्रदीप यादव की तैनाती की गई है।
आज की परीक्षा
उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष-अनिवार्य संस्कृत काव्य प्रथम प्रश्न पत्र
प्रथमा-अनिवार्य संस्कृत व्याकरण प्रथम प्रश्न पत्र
उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष-अनिवार्य संस्कृत काव्य प्रथम प्रश्न पत्र