महराजगंज : पुराने विद्यालय भवन से कभी भी हो सकती है दुर्घटना, बीएसए जगदीश शुक्ल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था , जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन क्षतिग्रस्त होकर खंडहर में तब्दील होने के कगार पर पहुंच गया है। तथा इसके गिरने से हादसे की आशंका बनी हुई है। शिक्षा विभाग की ओर से वर्षों पूर्व गांव में विद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया था। कुछ वर्ष पूर्व विद्यालय परिसर में नए भवनों का निर्माण कर विद्यालय को उसमें स्थानांतरित कर दिया गया। ऐसे में पुराना भवन बेकार पड़ा है। यह भवन देखरेख व मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त होकर खंडहर में तब्दील होने के कगार पर पहुंच गया है।
- कभी भी हो सकता है हादसा:
सामाजिक कार्यकर्ता व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी का कहना है कि विद्यालय परिसर में तीन कमरें बेकार पड़े हैं । मरम्मत व देखरेख के अभाव में कमरे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इनकी दीवारों में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। इस भवन की पिछली दीवार भी गिर चुकी है साथ ही दरवाजे व खिड़कियां भी टूट चुके हैं। नए विद्यालय भवन में अध्ययनरत छात्र छात्राएं विद्यालय परिसर में ही खेलते हैं। ऐसे में इस पुराने भवन के कभी भी भरभरा कर गिर जाने से किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार शिक्षा विभाग व प्रशासन को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से पुराने भवन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बीएसए जगदीश शुक्ल का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था , जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।