अमेठी : प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए ब्लाक संसाधन केंद्रों पर शिक्षकों का हो रहा प्रशिक्षण
अमेठी : प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए ब्लाक संसाधन केंद्रों पर शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की सरलतम विधि बताई जा रही है।
ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्र ने बताया कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने से पहले उनकी बौद्धिक व मानसिक क्षमता का आकलन कर ले। जिसके बाद उनकों उन्हीं के अनुसार शिक्षण कार्य कराये। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य करने में नवाचार का प्रयोग करे, जिससे बच्चों में शिक्षण का स्तर उठ सके। चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन पर्यावरण विषय पर प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह, धर्मेश, मंजू सिंह व ममता गुप्ता द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम बैच के प्रशिक्षण में 43 शिक्षक शिक्षिकाएं हिस्सा लिया। इस मौके पर महेन्द्र जायसवाल, झल्लर यादव, मानवेंद्र प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, शिप्रा सिंह, प्रभा सिंह, राम कुमार सिंह मौजूद रहे।