लखनऊ : स्नातक में द्वितीय व तृतीय वर्ष के दाखिले की काउंसलिंग ऑनलाइन, दाखिले जुलाई में होगें शुरू , गुरुवार को कराई जाएगी काउंसलिंग
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के लिए छात्रों को अब चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इनके दाखिले की प्रक्रिया को पूरी तरह से पेपर लेस किया जा रहा है। काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन कराने की तैयारी है। आगामी गुरुवार को सभी विभागाध्यक्षों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम एडमिशन सेल की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसमें, उन्हें काउंसलिंग के लिए तैयार किया जाएगा।
प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि अभी तक सेमेस्टर एग्जाम पास करने वाले छात्रों को दाखिले के लिए पहले कैशियर कार्यालय से फॉर्म खरीदने के बाद उसे भरकर, पिछले सेमेस्टर की मार्कशीट अटैच कर एचओडी ऑफिस में जमा करना होता था। वहां से उस फॉर्म को वैरीफाई कराने के लिए दोबारा से कैशियर कार्यालय में आकर फॉर्म देकर फीस रसीद लेना होता था। तब फीस जमा होता है। इसके बाद दोबारा से एचओडी ऑफिस में जाकर फीस रसीद जमा करना होता था। अब, छात्र को इस पूरे प्रक्रिया से निजात मिल जाएगा।
प्रो. मिश्रा ने बताया कि अब ऑनलाइन काउंसलिंग में छात्र अपने बीते सेमेस्टर की मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी एचओडी ऑफिस में जमा करना होगा। इसके बाद एचओडी अपने लॉगिंन आईडी से छात्र के रोल नंबर से उसकी मार्कशीट को ऑनलाइन वैरीफाई करेंगे। इसके साथ ही छात्र को फीस जमा करने की मंजूरी मिल जाएगी। छात्र इसके बाद अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन ही फीस जमा कर देंगे। छात्र जैसे ही फीस जमा कर देंगे ऑटोमैटिक इसकी जानकारी एचओडी के लॉगिंन पर चला जाएगा। जिसके बाद एचओडी छात्र को उस एडमिशन को कन्फर्म कर देगा। जिन कोर्सेस में अभी भी वार्षिक सिस्टम पर पढ़ाई हो रही है, उनके लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया इस तर्ज पर जुलाई से शुरू होगा। प्रो. मिश्रा ने बताया कि इस ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए सभी एचओडी को केमेस्ट्री विभाग में बुलाया गया है। यहां उन्हें इस काउंसलिंग की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा।