महराजगंज : शिक्षक गायब, बाहर खेलते मिले बच्चे, प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने का शासन के प्रयास का असर स्कूलों में नहीं दिख रहा
महराजगंज: प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने का शासन के प्रयास का असर स्कूलों में नहीं दिख रहा है। स्कूलों से अध्यापकों के गायब रहने के कारण बच्चे समय काटकर लौट जा रहे हैं। ऐसे में विभागीय उदासीनता से शासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बुधवार को जागरण टीम गौनरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर समय प्रात: 9:35 मिनट पहुंची। यह 120 बच्चे पंजीकृत है, यहां पर दो शिक्षक एवं दो अध्यापिका सहित कुल मिलाकर चार लोग तैनात हैं, लेकिन 9: 35 तक स्कूल पर कोई नहीं पहुंचा था। विद्यालय पर रसोइया की भी तैनाती है। स्कूल पर आए बच्चे खेल कूद कर समय काट रहे थे। राजेश कुमार, विनय कुमार, सुरेश प्रसाद ने बताया कि यहां अध्यापक कभी भी समय से नहीं आते। बच्चे खेल कर समय काटते हैं। देर में अध्यापक मध्याह्न भोजन तैयार कराकर बच्चों को कराते हैं।