लखनऊ : निजी स्कूलों ने दस प्रतिशत तक बढ़ाई फीस, अभिभावकों को लगा झटका, पिछले सत्र के मुकाबले दी राहत
लखनऊ। राजधानी के निजी स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को झटका दिया है। फीस बढ़ाने का फरमान जारी कर दिया है। इस बार फीस में पांच से लेकर 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। स्कूल प्रबंधनों के इस फैसले से अभिभावकों की जेब का बोझ बढ़ेगा। हालांकि, जानकारों की मानें तो, पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार फीस में कुछ राहत दी गई है।
सबसे अधिक छात्रसंख्या वाले सिटी मॉन्टेसरी स्कूल प्रबंधन ने फीस में नौ प्रतिशत तक बढ़ोतरी का फैसला लिया है। कैथेड्रल सीनियर सेकंडरी समेत कैथेलिक डायसिस ऑफ लखनऊ के अधीन संचालित अन्य स्कूलों की फीस में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की बात सामने आ रही है। दिल्ली पब्लिक स्कूल और स्टडी हॉल में लगभग 8 फीसदी, मिलेनियम में लगभग 7 फीसदी और सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में लगभग 6 फीसदी बढ़ोतरी के दावे किए गए हैं।
जीडी गोयनका में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की फीस में इस बार पांच प्रतिशत तक की ही वृद्धि की गई है। पिछले कुछ वर्षों से तुलना में इस बार अभिभावकों को राहत दिए जाने की बात सामने आ रही है। प्रदेश सरकार की ओर से फीस पर नियंत्रण के लिए कानून लाने की घोषणा की जा चुकी है। बड़ी संख्या में स्कूल इसका भी इंतजार कर रहे हैं।