महराजगंज : दो माडल स्कूलों में फर्नीचर के लिए आठ लाख आवंटित
महराजगंज : जिले के दो ब्लाकों में स्थापित पं. दीन दयाल राजकीय माडल स्कूल में फर्नीचर की खरीद के लिए शासन ने आठ लाख रुपये आवंटित किए हैं। यह धन जिले को प्राप्त हो गया है। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने दी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बृजमनगंज विकास खंड अंतर्गत सहजनवां व पनियरा ब्लाक अंतर्गत कुआंचाप में स्थापित पं. दीन दयाल राजकीय माडल स्कूल में अप्रैल माह से पठन-पाठन शुरू होगा। प्रत्येक माडल स्कूल में फर्नीचर की खरीद के लिए चार लाख रुपये मिले हैं।