सिद्धार्थनगर : परीक्षा में सख्ती के बजाए शिक्षकों की तैनाती करें सरकार
सिद्धार्थनगर : बोर्ड परीक्षा में सख्ती के बाद अधिसंख्य परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़े जाने पर सरकार वाहवाही लूट रही, पर माध्यमिक स्कूलों में बड़े पैमाने पर रिक्त पदों पर नियुक्ति कराने को लेकर गंभीर नहीं है। समय रहते सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो वह दिन दूर नहीं जब शिक्षकों के अभाव में स्कूल बंद हो जाएंगे। सदन में मामला उठाने पर भी सरकार ठोस पहल नहीं कर रही है।
उपरोक्त गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन खंड के विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कही। वह शुक्रवार को मुख्यालय पर स्कूलों में जनसंपर्क के दौरान शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के गठन बाद से पहला शैक्षिक सत्र होगा, जिसमें सबसे कम कार्य दिवस छात्रों को मिला। प्रतिस्पर्धा की मुहिम में पूरा कार्य दिवस प्राप्त न करने वाले छात्र यदि परीक्षा में मामूली अंक से पीछे हो जाते हैं तो जिम्मेदार छात्र नहीं सरकार है। स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात की भी जिम्मेदारी लेते हुए जवाबदेह बने। स्कूलों में 60 फीसद पद खाली चल रहे हैं। कई स्कूलों में सिर्फ प्रधानाचार्य ही रह गए हैं। जिसका उदाहरण जिले में ही गोस्वामी तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डड़वाघाट हैं। जहां नए सत्र से एक भी शिक्षक नहीं रह जाएंगे। कहा कि सदन में मामला उठाये जाने पर भी सरकार मौन साधे हुए हैं।