भदोही : डीएम के निर्देश पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
भदोही। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने भदोही शहर के कटरा बाजार प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब साबिर अंसारी को निलंबित कर दिया है। उन पर महिला शिक्षक के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप है। मामले में एसपी के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज है।
बता दें कि नगर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कटरा पर तैनात महिला शिक्षक (शिक्षामित्र) ने 13 मार्च को पुलिस को दी गई तहरीर में प्रधानाध्यापक गुलाब साबिर अंसारी पर आए दिन गाली देने, गंदी निगाह से देखने, जान से मारने समेत गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि विरोध करने पर विद्यालय से निकालने व नौकरी समाप्त कराने तक की धमकी दी जाती है। पति के बाहर रहने के कारण वह काफी डरी व सहमी है। हालांकि उस दिन शिक्षा विभाग व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं थी। हालांकि इस दौरान बीएसए ने विद्यालय आकर अध्यापकों का बयान लिया था। 14 मार्च को मामला जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के दरबार पहुंचा था। उनके निर्देश पर आरोपित प्रधानाध्यापक को प्राथमिक विद्यालय कटरा से हटाकर बीआरसी से सबद्ध कर दिया गया है। जबकि शहर कोतवाली में गाली गलौच समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस बीच, बीएसए ने आरोपित प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।