बाबूगंज स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षिका निलंबित
अमेठी : चिकित्सा अवकाश लेने के बाद भी उपस्थिति दिखाकर वेतन भुगतान का लाभ दिलाने वाले प्रधानाध्यापक व शिक्षिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षकों की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर डा.सत्य प्रकाश यादव व अमेठी के हरिनाथ सिंह को नामित किया है।
विकास क्षेत्र जामों के बाबूगंज प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका नेहा यादव ने 18 दिसंबर से 16 फरवरी तक चिकित्सा अवकाश लिया था। बावजूद इसके प्रधानाध्यापक पंकज कुमार पांडेय ने कूट रचित तरीके से शिक्षिका को 21 दिसंबर 2017 से 20 जनवरी तक उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बना दिया। इतना ही नहीं हस्ताक्षर बनाने के बाद प्रपत्र 9 भरकर जनवरी माह के वेतन का भुगतान भी ले लिया। इस बात का खुलासा तब हुआ। जब बीईओ राकेश यादव ने 20 फरवरी को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बीईओ ने मामले की जांच आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी। जिस पर बीएसए राजकुमार पंडित ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए शिक्षिका व प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।