बलरामपुर : स्कूलों के खर्च की सोशल ऑडिट करेगी समिति
बलरामपुर :जिले के परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में सोशल ऑडिट के लिए गठित जनपदीय समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामाकंन, डॉपआउट, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व विद्यालय में बच्चों के शत-प्रतिशत ठहराव पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। कहाकि सभी खंड शिक्षा अधिकारी गांव-गांव जाकर स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन कराएं। साथ ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार व बच्चों की उपस्थित शत-प्रतिशत करने की दिशा में तेजी लाएं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व एबीआरसी 13 मार्च को बैठक कर निर्देशों का अनुपालन करने की रूपरेखा तय कर लें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बीएसए रमेश कुमार यादव, अरुण कुमार मिश्र, निरंकार पांडेय, आशुतोष मिश्र, पंकज पांडेय, नवीन कुमार ¨सह, अजय सोनकर, फारुक अहमद मौजूद रहे।