अमेठी : परिषदीय विद्यालयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू
हिन्दुस्तान संवाद, मुसाफिरखाना (अमेठी) । बीती 19 मार्च को परिषदीय स्कूलों में शुरू हुई वार्षिक परीक्षाएं 23 मार्च को समाप्त हो गईं। परीक्षाओं की समाप्ति के बाद कक्षा 5 की उत्तर पुस्तिकाओं का संकुल पर और कक्षा 8 की उत्तर पुस्तिकाओं का बीआरसी पर मूल्यांकन कार्य शनिवार को शुरू हो गया। पहले दिन संकुल पर कक्षा 5 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया।
हाल ही में संपन्न हुई परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 5 और कक्षा 8 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन क्रमशः संकुल और ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इसी व्यवस्था के तहत शनिवार को संकुल केंद्रों पर कक्षा 5 की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए संकुल मुसाफिरखाना में 2 केंद्र बनाए गए थे। जिन पर मूल्यांकन कार्य में लगाए गए शिक्षकों ने एक दूसरे के विद्यालयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन कार्य का पर्यवेक्षण संबंधित संकुल प्रभारी द्वारा किया गया। इसी प्रकार अन्य संकुल केंद्रों पर भी कक्षा 5 की कॉपियों का मूल्यांकन कराया गया। इस बार 29 मार्च से विद्यालयी अवकाश होने के कारण परीक्षाफल 28 मार्च को ही घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षकों को 28 मार्च से पहले उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परीक्षाफल तैयार करने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया है।