औरैया : अव्यवस्थाओं के बीच हुई परिषदीय स्कूलों में परीक्षा
संवाद सूत्र, रुरूगंज : परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा इस समय अव्यवस्थाओं के बीच चल रही है। परीक्षा के दूसरे दिन सोमवार सुबह संस्कृत व शाम की पाली में कला और हमारा परिवेश विषय के पेपर हुए। बिधूना ब्लाक के बरका पुर्वा स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी व स्कूल में कमरों की कमी से सभी कक्षाओं के विद्यार्थी एक साथ बैठकर परीक्षा दे रहे थे।
इसी प्रकार एरवाकटरा ब्लाक के इकघरा स्थित माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6,7 व 8 के बच्चे एक साथ बैठकर परीक्षा दे रहे थे और अध्यापक अपनी गपशप में मस्त थे। बिधूना ब्लाक के कुंवरपुर में सिर्फ पांच बच्चे ही परीक्षा दे रहे थे। अध्यापकों ने बताया कि कई बार गांव में जाकर बच्चों को सुबह लेने जाना पड़ता है। लेकिन बच्चे रास्ते से ही घर भाग जाते हैं। कई विद्यालयों के अध्यापकों ने बताया कि कम पेपर मिलने से कई बच्चों को पेपर नहीं दिए जा सके। कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी दिखी। कुछ जगह विद्यालय भवन में कमरों की कमी के चलते एक ही कक्ष में सभी ने परीक्षा दी। बिधूना ब्लाक के नंदपुर, मुग्गपुर, मसूदपुर, शाहूपुर, रुरूकला आदि विद्यालयों में परीक्षा सुचारु रूप से चल रही थी।