चन्दौली : परिषदीय विद्यालयों में शौचालय, पेयजल का टोटा
जासं, चकिया(चंदौली): शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। बावजूद इसके नक्सल क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। दर्जनों प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शौचालय जहां बदहाल हैं। वहीं कई विद्यालयों में हैंडपंप खराब हैं। इसका खामियाजा नौनिहालों संग शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।
परिषदीय विद्यालय में शौचालयों की स्थिति पर नजर डालें तो दाउदपुर, डकही, भूसिया, कुंडा हेमैया, हेतिमपुर, टकटकपुर, गायघाट, सुरथापुर जीयनपुरां, लठिया कला, मुबाकरपुर, हिनौती दक्षिणी, सदापुर, जोगिया कला, चितौड़ी प्राथमिक व रतिगढ़, सदापुर, जीयनपुरा, गायघाट, प्रभु नारायनपुर, मुडहुआ दक्षिणी,दुबेपुर माफी, फिरोजपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का शौचालय निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है। कमोवेश यही स्थिति नक्सलविहीन तिलौरी, मुडहुआ उत्तरी, स्माइलपुर, अकोढ़वा, भागुपुर, रामपुर चमरही, गोगहरा, साराडीह, पर्वतपुर, पचवनियां, भरेहटा कला समेत 20 प्राथमिक व रामपुर कला, साराडीह, कन्या विद्यालय भटवारा कला, कुदरा सहित दर्जन भर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शौचालयों की है। इन विद्यालयों के खराब हैंडपंपों के आंकड़ों को देखे तो पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर, नीबी खुर्द, गायघाट, मुबारकपुर, अमरा दक्षिणी व प्राथमिक विद्यालय पंडी, डकही, कुंडा हेमैया, कुदरा, हेतिमपुर, इस्माइलपुर, धरदे, मुबारकपुर का हैंडपंप निष्प्रयोज्य हैं।
निष्प्रयोज्य शौचालयों व खराब हैंडपंपों की सूची संकुल प्रभारियों के माध्यम से उपलब्ध हो चुकी है। मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। संबंधित विभाग धन की कमी बताकर हाथ खड़े किए हुए हैं। समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
चंद्रशेखर आजाद, खंड शिक्षा अधिकारी