अम्बेडकरनगर : अर्धनग्न होकर वित्त विहीन शिक्षकों ने किया मूल्यांकन के खिलाफ प्रदर्शन
हिन्दुस्तान संवाद,अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का विरोध कर रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ के बैनर तले वित्त विहीन शिक्षकों ने बुधवार को अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया।
आरोप है कि वित्त विहीन शिक्षकों को केन्द्रों पर हस्ताक्षर करने के लिए उपस्थिति पत्रक नहीं दिया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ विरोध के बाद भी राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने अपना मूल्यांकन कार्य जारी रखा है।
पांचवें दिन 33397 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। अब तक कुल 73173 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। जिले के तीनों केन्द्रों पर अभी भी पांच सौ से अधिक परीक्षक अनुपस्थित चल रहे हैं।
जिले के तीन केन्द्रों बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, डॉ. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर और सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में कॉपियों का मूल्यांकन इस समय चल रहा है।
माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आनंद हीराराम पटेल की अगुवाई में मूल्यांकन का विरोध कर रहा है। बुधवार को भी वित्त विहीन शिक्षकों ने तीनों ही केन्द्रों पर अपना विरोध जताया। बीएन इंटर कॉलेज के सामने शिक्षकों ने अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन करते हुए मूल्यांकन का विरोध किया। इससे पहले मंगलवार को धरने पर बैठे तमाम शिक्षकों ने तो पकौड़े बेचकर अपना विरोध जताया था।
जिलाध्यक्ष आनंद हीराराम पटेल ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है। उल्टे शासन और प्रशासन की मदद से उनका दमन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर अभी भी सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन और उग्र होगा। शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें उपस्थिति पत्रक नहीं दिया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर में 8728 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ जबकि डॉ. गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज अकबरपुर में 11800 कॉपियां मूल्यांकित की गईं। सरदार पटेल स्मारक इंटर कालेज लारपुर में हाईस्कूल की 6885 और इंटर की 5984 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। अब तक 39776 कॉपियों का मूल्यांकन तीनों केन्द्रों पर हो चुका है।