लखनऊ : मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग कर आंगनबाड़ियों का धरना
लखनऊ। मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने समेत पांच सूत्री मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पटेल प्रतिमा पार्क में धरना दिया। धरने का नेतृत्व कर रहे आंगनबाड़ी एकता मंच के संयोजक अरविंद तिवारी ने कहा कि इस महंगाई के दौर में आंगनबाड़ियों को मानदेय के रूप में मिलने वाला चार हजार रुपए उनके परिवार के भरण पोषण के लिए काफी नहीं है। यहां तक की उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ भी नहीं दिया जाता। आंगनबाड़ियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से गुजरात, केरला व गोवा की तर्ज पर सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिए जाने, मूल विभाग के अलावा अन्य विभागों का कार्य न लिए जाने, मुख्य सेविकाओं के रिक्त पदों पर उन्हें पदोन्नति देने आदि की मांग की ।