इलाहाबाद : लगातार अनुपस्थित रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जांच शुरू।
इलाहाबाद : आंगनबाड़ी केंद्रों में लगातार अनुपस्थित रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर एक बार फिर चाबुक चलाने की तैयारी चल रही है। पिछले दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर 37 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त करने के आदेश के बाद एक बार फिर लगातार अनुपस्थित रहने वाले पचास से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जांच कराई जा रही है। विभाग के अनुसार जांच कराने के बाद कार्यकर्ताओं को नोटिस देकर जवाब मांग जाएगा। लंबे समय से अपने मानदेय को लेकर आंदोलन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर यह आरोप है कि वह नियमित अपने केंद्रों पर न जाकर विभाग पर जबरन मानदेय बढ़ाने का दबाव बना रही हैं। 1 जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज राव ने बताया कि सौ से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनेक शिकायतें रही हैं। इन पर आंगनबाड़ी केंद्रों को लगातार बंद रखने, बगैर बताए गायब रहना जैसी गंभीर शिकायतें रहीं। सरकारी कार्यो और योजनाओं के निष्पादन में पूरी लापरवाही बरती जा रही है। मामले की जांच कराई जा रही है। सभी केंद्रों पर औचक निरीक्षण भी कराया जा रहा है।