इलाहाबाद : अंतर जनपदीय तबादले के लिए अभी इंतजार करें प्राइमरी स्कूल के शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाद । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अंतर जनपदीय तबादले के लिए अभी इंतजार करना होगा। वर्तमान परिस्थितियों में दो सप्ताह से पहले तबादला सूची जारी होने के आसार नजर नहीं आ रहे। दो चरणों में ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद सेवाकाल समेत विभिन्न बिन्दुओं पर शिक्षकों के गुणवत्ता अंक (क्वालिट प्वाइंट) मिले हैं।
शासन ने पिछले दिनों हुई बैठक में गुणवत्ता अंक वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद एनआईसी लखनऊ के अधिकारियों से संपर्क कर रहा है। इसमें कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। लिहाजा अप्रैल के पहले सप्ताह के बाद ही लिस्ट जारी होने की संभावना है।
दो चरणों में प्रदेशभर के 36 हजार से अधिक शिक्षकों ने एक से दूसरे जिले में जाने के लिए आवेदन किया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने 46 हजार रिक्त पदों के सापेक्ष तबादले के आवेदन मांगे थे।
*सत्र खत्म होने के बाद कैसे करेंगे तबादला*
जिले के अंदर या एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए तबादला नीति एक सत्र के लिए आती है। सत्र समाप्त होने के साथ ही तबादला प्रक्रिया खत्म हो जानी चाहिए। अंतर जनपदीय ट्रांसफर के लिए पिछले साल जून में शासनादेश जारी हुआ था लेकिन मुकदमेबाजी के कारण न तो जिले के अंदर और न ही अंतर जनपदीय तबादला हो सका है। 31 मार्च को 2017-18 सत्र खत्म हो जाएगा। ऐसे में सत्र खत्म होने के बाद कैसे तबादला करेंगे यह विभाग ही जाने।