लखनऊ : निजी स्कूलों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा शिक्षकों का ब्यौरा
लखनऊ। राजधानी के यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों को शिक्षकों का ब्यौरा ऑनलाइन करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद सैकड़ों ऐसे स्कूल हैं जिन्होंने डाटा अपलोड नहीं किया है। ऐसे में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने 31 मार्च तक समय ब्यौरा अपलोड करने के लिए दिया है। डॉ. सिंह का कहना है कि पिछले साल दिसबंर में शासन की तरफ आदेश हुआ था कि सभी स्कूलों को अपना ब्यौरा ऑनलाइन करना होगा, फिर स्कूल प्रबंधनों ने लापरवाही बरती है। इसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने भी नाराजगी जताई है। ऑनलाइन ब्यौरा अपलोड करने के बाद उसकी एक कॉपी डीआईओएस को उपलब्ध करवानी होगी।