सिद्धार्थनगर : निरीक्षण में हर जगह अव्यवस्था देखने को मिली, जांच में जहां एक विद्यालय बंद पाया गया।
सिद्धार्थनगर: बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्रा ने मंगलवार को खुनियांव ब्लाक के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में हर जगह अव्यवस्था देखने को मिली। जांच में जहां एक विद्यालय बंद पाया गया। वहीं दूसरे विद्यालय पर तीन हजार रुपए प्रतिमाह पर एक बाहरी महिला पढ़ाती मिली।
बीइओ खुनियांव ज्ञानचंद्र मिश्रा ने मंगलवार को पूर्व प्राथमिक स्कूल बैराखास का डेढ़ बजे निरीक्षण किया। यह स्कूल बंद पाया गया, जबकि तीन बजे तक की टाइ¨मग इस समय विद्यालयों की है। प्राथमिक स्कूल केवटहिया द्वितीय का निरीक्षण किया गया जहां गायत्री देवी नाम की महिला तीन हजार रुपए के मासिक पगार पर पढ़ाती हुई मिलीं। इन्हें सहायक अध्यापक इस काम का पैसा देते हैं। स्कूल के अन्य स्टाफ जिनमें राहुल दीक्षित, राकेश कुमार और जुबेर अहमद शाह गैर हाजिर मिले। प्राथमिक स्कूल सिहुनिया मध्यडीह में छात्र संख्या शून्य रही। शिक्षामित्र कृष्णपाल चौधरी एवं विजय कुमार गैरहाजिर मिले। प्रभारी प्रधानाध्यापक रामकरन ¨सह मौजूद मिले। सिहुनिया पश्चिम डीह प्राथमिक स्कूल बंद मिला। यहां भवन पर स्कूल का नाम तक नहीं लिखा मिला। बेलवा द्वितीय में अध्यापक तो मौजूद मिले, लेकिन छात्र संख्या शून्य रही। बीईओ ने गैर हाजिर अध्यापकों से जवाबतलब करने के साथ ही सूचना बीएसए को भेज दी है।