गोण्डा : शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिला
हिन्दुस्तान संवाद, गोंडा । शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिला। कई बिंदुओं पर अपना ज्ञापन मंत्री श्रीमती जायसवाल को सौंपा। सभी ने सरकार से शिक्षा मित्रों की समस्याओ के समाधान के पक्ष में सार्थक प्रयास करने की मांग की।
उत्तराखंड की तर्ज पर शिक्षामित्रों के संबंध में निर्णय लिये जाने की मांग की है। प्रदेश के दूरस्थ बीटीसी उत्तीर्ण प्रशिक्षित शिक्षामित्रों को दो से अधिक अवसर प्रदान किये जाने की मांग की है। वहीं किसी भी समस्या के निदान होने तक शिक्षामित्रों को पैरा टीचर के तौर पर तय मानदेय देने की मांग भी की गयी है। इस दौरान प्रदेश संरक्षण शिव कुमार शुक्ल, शिव श्याम मिश्र, अनिल सिंह, दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव, शेषराज तिवारी, गिरीश जायसवाल, प्रवीण तिवारी, राम गोविंद यादव व विनोद तिवारी आदि रहे।