औरैया : परिषदीय शिक्षकों की समस्या निस्तारण को डीएम से लगाई गुहार
जागरण संवाददाता, औरैया : परिषदीय शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराने के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रीओम चतुर्वेदी व जिला महामंत्री मुकेश त्रिपाठी ने अपर जिलाधिकारी न्यायिक को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की।
उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक धर्मपाल ¨सह से परिषदीय शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का फरवरी माह का वेतन जल्द दिलाने, वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर अतिशीघ्र पदोन्नति की मांग की। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को बताया कि एमडीएम की अक्टूबर 2017 से फरवरी 2018 तक की कनवर्जन कास्ट व अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 तक की फल वितरण की बकाया धनराशि तथा रसोइयों का बकाया मानदेय नहीं मिला है। इस सबसे संबंधित धनराशि विद्यालयों के खातों में भेजने को कहा साथ ही जनपद की समस्त बीआरसी पर सह समन्वयकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र पूरी करने की गुहार लगाई। जिला कोषाध्यक्ष अनुज कुमार, पंकज तिवारी, राधवेन्द्र ¨सह, मनोज त्रिपाठी, आनंद पाठक, सत्येन्द्र ¨सह, राकेश राठौर आदि मौजूद रहे।