अमेठी : परिषदीय विद्यालयों में हुआ वार्षिक परीक्षा का आगाज
हिन्दुस्तान संवाद, अमेठी । जिले के सभी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का आगाज शनिवार को हो गया। वार्षिक परीक्षा के पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। संकुल प्रभारियों सहित अन्य अधिकारी परीक्षा के अनुश्रवण के लिए निकले।
बता दें कि अमेठी जनपद के 13 विकास खंडों में कुल 1335 प्राथमिक विद्यालय तथा 433 उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित हैं। वार्षिक परीक्षा के साथ ही सत्र समापन की तैयारी है। शनिवार से जिले के सभी प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। सभी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों को संकुल प्रभारियों के माध्यम से भेजा जा चुका है। परिषदीय विद्यालयों में उत्तर पुस्तिका की खरीद के लिए प्राथमिक विद्यालय में प्रति छात्र 7.50 रुपये की दर से 7 लाख 28 हजार 183 रुपए तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 15 रुपये प्रति छात्र की दर से 5 लाख 67 हजार 960 रुपये अवमुक्त किए गए हैं। कक्षा 1 में केवल मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया, जबकि अन्य कक्षाओं में लिखित परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिरखाना एनपी सिंह ने बताया कि संकुल प्रभारियों को अनुश्रवण के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के पहले दिन औसतन 10 से 20 फीसदी नामांकित बच्चे अनुश्रवण के दौरान अनुपस्थित मिले हैं। प्रधानाध्यापकों को अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों से संपर्क कर उनकी परीक्षा कराने के लिए निर्देश दिए गए। कक्षा 5 की उत्तर पुस्तिकाओं को एनपीआरसी स्तर पर तथा कक्षा 8 की उत्तर पुस्तिकाओं को बीआरसी स्तर पर संकलित करने की व्यवस्था बनाई गई है।