महराजगंज : परिषदीय स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को कला व संगीत से जोड़कर सार्थकता सिद्ध करें शिक्षक
महराजगंज: परिषदीय स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को कला व संगीत से जोड़कर शिक्षक अपनी सार्थकता को सिद्ध कर सकेंगे। बच्चों की रुचि को भांपते हुए शिक्षक उन्हें उस कार्य के माध्यम से शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करें जिसमें उनका मन लगता हो। यह बातें जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को सदर, सिसवा व धानी ब्लाक के शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए प्रशिक्षक अल्का मलिक ने कही। उन्होंने कहा कि कठपुतली, कहानी व संगीत के माध्यम से बच्चों को सुविधापूर्ण तरीके से शिक्षा से जोड़ा जा सकता है, इस दिशा में सभी शिक्षकों की पहल करनी होगी। प्रशिक्षक प्रीति ने कहा कि कला व संगीत बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। प्रशिक्षक तबस्सुम, ममता गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
योग के माध्यम से बच्चों को बनाया जाए स्वस्थ:
महराजगंज: योग शरीर को स्वस्थ बनाने में सहायक है। शिक्षकों का दायित्व है कि वे अपने विद्यालयों के बच्चों को योग से जोड़कर उन्हें स्वस्थ बनाएं तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। यह बातें प्रशिक्षक वरेश कुमार ने सोमवार को डायट में आयोजित दूसरे बैच के शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रार्थना के समय सूक्ष्म योग से बच्चों को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। सत्यप्रकाश ने योगासान व व्यायाम पूर्व तैयारी तथा शीतल मिश्र ने योग के विभिन्न आसन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।