महराजगंज : चरित्र निर्माण में स्काउ¨टग की भूमिका अहम
महराजगंज: स्व. नागेश्वरी देवी एजुकेशनल ट्रे¨नग इंस्टीट्यूट (डीइएलएड) पकड़ी दीक्षित में चल रहे शिविर के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को टोली प्रणाली, शैक्षिक व संगठनात्मक स्वरूप पर चर्चा हुई। शिविर के मूल्यांकन मे आए पूर्व सहायक निदेशक एवं हेड क्वार्टर कमिश्नर ने कहा कि स्काउ¨टग मूल्यों पर आधारित शैक्षिक प्रणाली है। छात्राध्यापकों के अनिवार्य प्रशिक्षण के क्रम में इसे पठन-पाठन के साथ सहयोगी क्रियाकलाप के रूप में सम्मिलित किया गया है। यह शिविर जिला संस्था द्वारा संचालित है। इस शिविर में पं. काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्राध्यापक/ छात्राध्यापिकाएं भी सम्मिलित है।
बच्चों को बेहतर शिक्षा का दें माहौल
यह भी पढ़ें
संयुक्त शिविर के संचालक जिला संगठन कमिश्नर रामनारायण खरवार ने कार्यक्रम व उद्देश्य की चर्चा की तथा सहयोगी प्रशिक्षक शशांक कुमार ने बताया कि प्रात: आठ से सायं पांच बजे तक आयोजित शिविर में आधार भूत सिद्धांतों के साथ सेवा के आयामों व कौशल चर्चा के केंद्र में है। संस्था के प्रबंधक श्रीनारायण दीक्षित, प्राचार्य डा. सत्य प्रकाश तिवारी, दिनेश प्रसाद दीक्षित तथा पं. काशी प्रसाद दीक्षित डीईएल एड के व्यवस्था प्रभारी विवेक कुमार दीक्षित ने अपने उद्बोधन में सर्वांगीण विकास में आवश्यक बताया तथा कहा कि सुयोग्य नागरिक के निर्माण में स्काउ¨टग की महती भूमिका है। वक्ताओं ने अपने अनुभवों को साझा किया।