लखनऊ : पूर्व सीएम अखिलेश से जा मिले बीएड टीईटी अभ्यर्थी, माँगा सहयोग, मिला हर संभव मदद का आश्वासन
टीईटी प्रतिनिधिमंडल अखिलेश यादव से मिला
राज्य मुख्यालय। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सोमवार को बीएड टीईटी संघर्ष संगठन व टीईटी पास अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने सुश्री यादव को जानकारी दी कि अभी 3,08,316 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। भाजपा सरकार सिर्फ राजनीतिक कारण से उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने सपा मुखिया पर भरोसा जताते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने सत्ता में रहते हुए बेरोजगारों की हर संभव मदद की है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन व राजेन्द्र चौधरी मौजूद थे। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष सुनील यादव के साथ महिला अध्यक्षा रुखसाना खां, विजय यादव, प्रज्ञा मिश्रा व रेनू प्रजापति शामिल थीं।