गोण्डा : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के विवाद में शिक्षा निदेशालय पर एकत्रित होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही, शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
गोंडा : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के विवाद में शिक्षा निदेशालय पर एकत्रित होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। निदेशक के निर्देश पर बीएसए ने आठ मार्च को बिना छुट्टी अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की सूची तलब की है, जिसे परिषदीय कार्यालय के साथ ही अन्य अधिकारियों को भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि प्रकरण में कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ में स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें आठ मार्च को अपर शिक्षा निदेशक रूबी ¨सह ने सुनवाई लगाई थी। इसमें बड़ी संख्या में जूनियर स्कूलों के शिक्षक शामिल हुए। निदेशालय पर तनाव का माहौल रहा। अब बीएसए से उक्त तिथि में स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों की सूची मांगी गई। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि बिना अवकाश लिए स्कूल नहीं छोड़ा जा सकता। खंड शिक्षा अधिकारियों से सूचना मांगी गयी है, जो निर्देश मिलेगा उसका अनुपालन कराया जाएगा।